Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह की राहुल गांधी को चुनौती , कहा- 'बाबा' अपने 55 साल - हमारे 5 साल का रिकॉर्ड लेकर मैदान में आओ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमित शाह की राहुल गांधी को चुनौती , कहा-

जमशेदपुर । केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दे डाली । अमित शाह ने कहा - मैं आज, राहुल गांधी यहां पर हैं , उनको चैलेंज देने आया हूं कि राहुल बाबा आपके 55 साल का शासन और हमारे पांच साल का शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के साथ देश की जनता को संबोधित करते हुए ऐलान किया - मैं आज आप से कहना चाहता हूं कि 2024 चुनाव से पहले पूरे देश में NRC लगाकर घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी । 

झारखंड पुकारा - भाजपा दोबारा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की इस रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोग जनसभा का हिस्सा बनने पहुंचे । इस दौरान मंच से नारा लगा , झारखंड पुकारा - भाजपा दोबारा । वहीं कहा गया कि झारखण्ड से भ्रष्टाचारियों को दूर रखना है , झारखण्ड को वंशवाद के दंश से बचाना है । इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण मिलेगा ।

जीरो करप्शन वाली सरकार

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने पांच साल के अंदर जीरो करप्शन वाली सरकार देने का काम किया है । 2014 में देश ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और झारखंड ने रघुवरदास की सरकार को पूर्ण बहुमत दिया और आज देखिये यहां किस गति से विकास हो रहा है । उनका उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना है और भाजपा का उद्देश्य झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाना है । 

विकास योजनाओं की दी जानकारी


इस दौरान अमित शाह ने कहा - मोदी सरकार ने देवधर में AIIMS बनाया, देवधर, बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनाएं। रांची में कैंसर अस्पताल बनाया, हजारीबाग-पलामू और दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 20 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया । 

कांग्रेस ने झारखंड के युवाओं पर डंडे -गोलियां चलवाईं 

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - कांग्रेस पार्टी के नेता सर्वोच्च अदालत में जाकर कहते थे कि राम जन्म भूमि का केस चलाने की जरूरत नहीं है । आप लोगों की ताकत से हमने आग्रह किया कि केस चलना चाहिए । जिसका परिणाम ये आया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट दिया कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा । जब झारखंड राज्य की रचना के लिए आंदोलन चल रहा था तो उस समय यहां के युवाओं पर कांग्रेस पार्टी ने गोलियां और डंडे चलवाये थे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड की रचना का विरोध करती थी और आज हेमंत सोरेन उसी कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने निकले हैं । 

JMM- Congress ने की 14 साल लूट

उन्होंने कहा राज्य में जेएमएम और कांग्रेस ने 14 साल तक झारखण्ड में लूट, भ्रष्टाचार, राजनीतिक अस्थिरता का खेल खेला है।  करोड़ों का भ्रष्टाचार किया। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि  अबकी बार भी जेएमएम और कांग्रेस से पूरा हिसाब लीजिए, फिर एक बार भाजपा की स्थायी सरकार बनाइए। 

 

Todays Beets: